Manu


We are going to organised a HDFC District Level Workshop for HDFC FI Banking and its other Products on 12th -June- 2019, we request you all Vle's to Present in to the Worskhop.

Saturday, February 22, 2020

KISAN CREDIT CARD | KISAN CREDIT CARD APPLICATION | APPLY NEW KCC

➤ CSC VLE किसान क्रेडिटकार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए निचे दिए गए लॉगिन बटन पर क्लिक करे  
 Login


➧ KISAN CREDIT CARD का लाभ PM-KISAN स्किम में पंजीकरण  हुए  सभी  किसानो को मिलेगा।
➤ किसान क्रेडिटकार्ड योजना क्या है ?
  • मिनिस्ट्री ऑफ़ ऐग्रिकल्चर और फार्मर वेलफेर के द्वारा इस स्किम को चलाया गया है। 
  • कृषिभवन न्यू दिल्ली में 6 फेब्रुअरी को इस योजना को जाहिर किया गया है जिस में PM-KISAN में रजिस्टर सभी किसानो को इस योजना के अंतर्गत किसान क्रेडिटकार्ड का लाभ मिलेगा। 
  • KISAN CREDIT CARD योजना क्या है तो इसमें सरकार द्वारा किसानो को लोन किसान क्रेडिट कार्ड  के रूप में दिया जा रहा है। 
  • क्रेडिट कार्ड का मतलब क्या है समजलो आपको जब पैसे की जरुरत हो आप क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालते  हो और उस बड़ी सी रकम को आप छोटे छोटे किश्तों के रूप से जमा करते हो वो भी बिना ब्याज के, इससे आप पर लोड भी नहीं आता है और आप लोन भर देते है। इसी प्रकार की KISAN CREDIT CARD  योजना है  
  •  KISAN CREDIT CARD योजना के अंतर्गत आपको एकबार में एक बार 1.60 लाख रुपए दिए जायेंगे। जिस में किसान की जमींन पर किसीभी प्रकार का बोजा नहीं पड़ेगा। जिसमे 4 % के आसपास का ब्याज लगेगा। किसान क्रेडिट कार्ड से अपनी जरुरत के हिसाब से लोन ले सकते है। 
  • KISAN CREDIT CARD का लिमिट भी बढ़ाया जा सकता है पर वो बाद की बात है, पर अभी आपको 1.60 लाख रुपए दिए जायेंगे उसे यूज करो और उसका पैसा भरो अपने हिसाब से। जैसे जैसे क्रेडिट कार्ड का यूज होगा उतनी आपकी क्रेडिट भी बढ़ेगी। 
➤ किसान क्रेडिटकार्ड एप्लाय करने के लिए के लिए अपने गाँव के नजदीकी CSC कॉमन सर्विस सेन्टर की मुलाकात करे। 
➤ KISAN CREDIT CARD ऑनलाइन फॉर्म भरने के स्टेप :
  • APPLY NEW KCC पर क्लिक करे। 
  • ग्राहक का आधारकार्ड नंबर डाले। 
  • आधारकार्ड नंबर वेरिफाई होते है एक फॉर्म ओपन होगा जिसमे PM-KISAN की ID , किसका नाम , मोबाईल नंबर, बैंक एकाउंट नंबर , IFSC कोड , स्टेट, जिल्ला, ब्लॉक, गाँव, सब डिटेल्स भरी हुई होगी। 
  • TYPES OF LOAN में तीन ऑप्शन मे दिखेंगे  उसमे ग्राहक को क्या करवाना है वो सिलेक्ट करना है। 
  1. Issue of Fresh KCC – नया KCC इश्यू करना। 
  2. Enhancement of existing limit – क्रेडिट में लिमिट बढ़ाना।
  3. Activation of inoperative KCC Account – बंद KCC खाता को फिर से चालू करवाना।  
  • अब निचे दिए गए फॉर्म में लोन की रकम , ग्राहक का मोबाईल नंबर लिखना है। 
  • Particulars of the applicant. : डिटेल्स में  किसान का बिमा लिया हुआ है या नहीं अगर नहीं लिया है तो बिमा लेना जरुरी है , और बिमा के पैसे PM-KISAN के एकाउंट कसे काट लिए जायेंगे। 
  • Details of existing loans if any: डिटेल्स में किसान ने पहले से कोई लोन ली हुई है वो पूछना है अगर लोन चालू है तो उसकी डिटेल्स भरनी होगी। 
  •  Particulars of total Land holding of the applicant and crops: जमीन के बारे में पूछा जायेगा के जमीन कौन से गाँव में है, सर्वे नंबर क्या है , खुद की है की भाड़े पे ली है , ज़मीन का एरिया एकर में लिखना है , जमीन में किस तरह के पाक लेते है खरीफ पाक , रविपाक , अन्य पाक। 
  • KCC to fisheries an animal Husbandry Farmers: इस ऑप्शन में  गाँव का नाम, उत्पादक डेरी पशु , कुल भेड़ , बकरी कितनी है , मस्योद्योग और एक्वाकल्चर करते हो , कितने सूअर है ,कुल कितनी मुर्गियाँ है , अन्य कुछ, कृषि या समुद्री मत्स्य पालन करते हो। 
  • Security Proposed ti be offered: 1. विशेष प्राथमिक पेशकश, 2. संपार्श्विक सुरक्षा का विवरण।
  • Declaration: लास्ट में घोषणा को पढ़कर SUBMIT  करना है। 
धन्यवाद…. 

4 comments:

  1. ऑफ बड़ौदा का एजुकेशन लोन फॉर स्टूडेंट्स का आज के समय काफी इसमें टाइम भी जाता है कि किस बैंक से लोन लिया जाए कहां से उनका फटाफट से लोन मिल जाएगा एजुकेशन लोन सब बैक देती है. में डिटेल बताउगा जिसमें आपके सभी पॉसिबल डाउट जहां डिफिकल्टीज जो आपको आने वाली हो सब क्लियर हो जाएंगे. Bank of Baroda Education Loan 2021

    ReplyDelete
  2. Dear VLE, If you want to know about CSC New services I suggest visit RDS Kendra For CSC Better Free Service.

    ReplyDelete